पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी अहम जिम्मेदारी – कुलपतिकलाम सोसायटी द्वारा आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

कलाम सर्वधर्म वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन द्वारा नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पांचवी से आठवीं के 52 बच्चों ने भाग ले कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
संस्था के अध्यक्ष समीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक कार्य को बढ़-चढ़कर किया जाता है जरूरतमंद लोगों की घर पहुंचकर मदद भी की जाती है आज बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार साइकिल यशराज त्रिवेदी, द्वितीय पुरुस्कार ऑफिस अलमारी आकांक्षा व्यास, तृतीय पुरस्कार ट्रॉली बैग मंतशा खान ने प्राप्त किया, टॉप टेन को मोमेंटो और भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया ताकि भाग लेने वाले विद्यार्थी का मनोबल बढ़ सकें।।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अखिलेश कुमार पांडे थे। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा की हमें हमारे भविष्य में पौधे लगाने का संकल्प ले कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके। इस मौके पर विशेष अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ मंसूर खान, अभय तिरवार, हाजी फहीम सिकंदर, इकबाल उस्मानी थे। अध्यक्षता समीर उल हक ने की। जज की भूमिका आर्टिस्ट अक्षय अमेरिया, हमीद गौहर, हर्षा चेतवानी ने निभाई।
इस मौके पर संस्था के लियाकत अली, फिरदोस पठान, असलम दस्तक, भुरू अंसारी, भावना सूर्यवंशी, आएशा खान, तबस्सुम खान, निलोफर खान, शारीफ कुरैशी, बंटी शाह, मोहसिन अली, जीशान खान, तोहिद शेख, बिट्टू पठान, सोहैल मंसूरी, डॉ शकील अंसारी, अशफ़ाक मुल्तानी, परवेज खान, रेहान शफक, शाहरुक खान उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सिमरन तिरवार ने किया आभार संस्था सदस्य खोजेमा भाई चांदा वाले ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!