सशक्त पत्रकार समिति के राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन में मध्य प्रदेश मीडिया संघ की सहभागिता, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया लिखित सहमति पत्र
बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार महासम्मेलन “नेशनल मीडिया मीट” को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे रविवार को बुरहानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल मीडिया मीट में व्यक्तिगत रूप से तथा अपने संगठन की ओर से पूर्ण सहभागिता निभाने हेतु लिखित सहमति पत्र सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले को सौंपा। ठाकरे ने मौखिक रूप से भी घोषणा की कि वे स्वयं और उनकी समर्पित टीम तन-मन-धन, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल मीडिया मीट स्वतंत्र पत्रकारिता को मज़बूत करने का महत्वपूर्ण मंच है, और मध्य प्रदेश मीडिया संघ पूरी प्रतिबद्धता के साथ सहयोग करेगा। वहीं उमेश जंगाले ने बताया कि मध्य प्रदेश के बड़े संगठनो का इस आयोजन में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय है। इससे कार्यक्रम के बेहद सफल होने की उम्मीद और भी प्रबल हो गई है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्षजयवंत ठाकरे ने सशक्त पत्रकार समिति द्वारा पूर्व में आयोजित स्टेट मीडिया मीट की सफलता के लिए समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रशंसा पत्र भेंट कर पुष्पमाला से सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से —
प्रदेश मार्गदर्शक संजयसिंह शिंदे,
प्रदेश वरिष्ठ संरक्षक नितिन इंगले,
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जाधव,
प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण केलदे,
प्रदेश महासचिव गोपाल सावनेर,
प्रदेश महामंत्री संतोष चौधरी,
प्रदेश महामंत्री रविंद्र इंगले,
इंदौर संभाग महामंत्री तौकीर आलम,
जिला सहसचिव रिफत अंसारी,
और जिला कोषाध्यक्ष भगवानदास शाह उपस्थित रहे।इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने भी जयवंत ठाकरे का पुष्पमाला पहनाकर गरिमा के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Leave a Reply