मुख्यमंत्री के नाम सोपा गया शिक्षक संघ का ज्ञापन: नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता निर्धारण व ई अटेंडेंस पर रोक लगाने की मांग
: तिरला। राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान के लिए रविवार को मुख्यमंत्री के नाम विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदया को सौंपा। तिरला ब्लाक के ब्लॉक में भी बड़ी संख्या में शिक्षक एकत्र हुए। शिक्षकों ने प्रमुख रूप से नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता निर्धारण सहित उनकी लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग रखी। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे विकास खंड शिक्षा कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि राज्य शिक्षा सेवा में अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति 1 जुलाई 2018 से की गई है, और तब से अब तक उन्हें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ नहीं मिला है, जिससे वे कई लाभों से वंचित हो रहे हैं। इसके साथ ही, शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाकर कार्य करते हैं, जबकि प्रदेश के प्रावधिक रूप से शासकीय विद्यालयों के बच्चे अपना स्थान बनाते हैं, इसलिए नियमित उपस्थिति के लिए अव्यवहारिक ई-अटेंडेंस व्यवस्था को बंद करने की भी मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक अध्यक्ष मनीष शुक्ला हेमन्त प्रजापत जीवन मकवाना नारायण पाटीदार मनोज मुकाती संगीता यादव नम्रता चौहान आरती वर्मा राज पारगी कमलेश पाण्डे किशोर गोयल अजय पटेल कमलेश गावड दिपीका खेड़े अर्चना नागर रुपाली रावत भारती कटारिया सुनीता सिसौदिया अनिता मकवाना सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ के जीवन मकवाना और हेमन्त प्रजापत का कहना है कि वरिष्ठता निर्धारण, पदोन्नति, समयमान वेतनमान और सेवा शर्तों से जुड़ी कई समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। इन समस्याओं को जल्द हल करने के लिए संगठन ने प्रदेश भर में एक साथ ज्ञापन सौंपने की कार्रवाई की है और सरकार से मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपेक्षा जताई है।
Leave a Reply