दिव्यांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताएं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न। नशा मुक्ति की शपथ के साथ खंडवा विधायक एवं अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत बांटे प्रमाण पत्र

शेख़ आसिफ खंडवा

दिव्यांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताएं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न। नशा मुक्ति की शपथ के साथ खंडवा विधायक एवं अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत बांटे प्रमाण पत्र।

खण्डवा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक कल्याण विभाग जिला पंचायत द्वारा रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही गायन, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, खेलकूद, दौड़, चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन गौडा पुलिस अधीक्षक मनोज एवं उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र बांटे । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले एवं सेवादास पटेल समाजसेवी सुनील जैन नारायण बाहेती, आशा दिनेश पालीवाल, सागर आरतानी प्रदीप यादव, पीयूष शर्मा,मनोज मंडलोई, ऋरंगी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सम्मान न करते हुए मुख्य अतिथि कंचन मुकेश तंनवे एवं उपस्थित अतिथियों ने पुष्प वर्षा के माध्यम से उपस्थित सभी दिव्यांगों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडवा विधायक श्रीमती तन्वे ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं प्रारम्भ की हैं। दिव्यांगों को शासकीय नौकरियों में आरक्षण की सुविधा दी गई है। देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की एक अच्छी सोच से पहले जो विकलांग शब्द उपयोग में आता था उससे मन में कहीं ना कहीं ठेस लगती थी जिसको लेकर प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांग शब्द को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया। सरकार की योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगों को पेेंशन तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है। कार्यक्रम को सीईओ नागार्जुन गौडा, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले ने भी संबोधित किया एवं एवं दिव्यांगों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक कंचन तंवे ने दिव्यांगजनों एवं उपस्थित जनों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता दिव्यांग विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख बधीर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से मिशन अमृत संचय के तहत पानी बचाने का संदेश दिया। स्वागत भाषण सामाजिक न्याय विभाग निकिता मंडलोई ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत दीक्षित ने किया तथा आभार प्रदर्शन सुश्री संध्या जाधव ने किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!