बुरहानपुर में विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान भोपाल के अंतर्गत अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति बुरहानपुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉक्टर आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में दिनांक 5 दिसंबर को आयोजित विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान के तहत आज शुक्रवार दिनांक 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम में जिला विधिक DALO अनुपमा मुजाल्दे व जिला हॉस्पिटल बुरहानपुर ART काउंसलर सलमा खान HRGs को जानकारी एच आइ व्ही एड्स चार कारणों से होती है । इस बिमारी का उपचार कर बचाव के कारण बताये गये जिला विधिक से DALO मैडम द्वारा एक्ट 2017 की जानकारी HRGs/TG को कानून व उनके अधिकारों की जानकारी दी गई परामर्शदाता , सलमान खान व TI परामर्शदाता सुरेखा अहीरे द्वारा यह जानकारी गोपनीय रखी जाती है टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी दी गई, कार्यक्रम में जिला एड्स नोडल डॉ आशुतोष जोशी ART काउंसलर सलमान खान व अरुणोदय संस्था सें M&E अजय महाजन,काउंसलर सुरेखा अहिरे, ORWs राजेश तायडे , वंदना ठाकुर, पूजा तायडे व पीयरे उपस्थित थे
Leave a Reply