खंडवा जिले के विकास में रिंग रोड, (बाईपास) निमाड संभाग और बटालियन की होगी महत्वपूर्ण भूमिका।मंगलवार को विधायक कंचन तनवे ने खंडवा मुंदी मार्ग एवं बटालियन को लेकर विधानसभा में रखी अपनी बात
खंडवा जिले के विकास में रिंग रोड, (बाईपास) निमाड संभाग और बटालियन की होगी महत्वपूर्ण भूमिका।मंगलवार को विधायक कंचन तनवे ने खंडवा मुंदी मार्ग एवं बटालियन को लेकर विधानसभा में रखी अपनी बात।
खंडवा।। खंडवा जिले की जनता शांति प्रिय है। कुछ आने वाली समस्याओं को भी नजर अंदाज करती है, लेकिन जिले की जनता जानती है कि जिले के विकास में कौन सहयोगी बन रहा है, इसीलिए जिले की जनता ने सरपंच से लेकर महापौर विधायक सांसद तक बनवाने में भाजपा का साथ दिया है और जनता उम्मीद करती है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जिले के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा की विकास की त्रिमूर्ति सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव,विधायक कंचन मुकेश तनवे जिले एवं जिला मुख्यालय खंडवा के विकास के लिए लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं और विकास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर अलग-अलग विभागों के मंत्रियों से भी रूबरू होकर विकास को लेकर अपनी बात रखते हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिले की जनता को काफी उम्मीद है कि खंडवा के विकास के लिए और सक्रियता से कार्य करने की जनप्रतिनिधियों को आवश्यकता है। महत्वपूर्ण रूप से देशगांव रूधी बाईपास के साथ ही रूधी से छोटी छैगाव तक एक बाईपास की काफी आवश्यकता खंडवा की यातायात समस्या को दूर करने के लिए। भाजपा संगठन की दृष्टि से निमाड़ संभाग बन चुका है। शासकीय रूप से निमाड़ संभाग की घोषणा हो और इसका मुख्यालय खंडवा हो। इसके साथ ही एक पुरानी बटालियन की मांग भी स्वीकृत अवस्था में भोपाल गृह मंत्रालय में पेंडिंग है। यह तीन महत्वपूर्ण कार्य खंडवा के विकास को गति देंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जनप्रतिनिधि पूरी ताकत से इन कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के विकास कार्यों के लिए 500 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। वही मंगलवार को
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने जिले एवं खंडवा से जुड़े दो अहम विषयों को मजबूती से सदन में उठाया।
खंडवा में पुलिस बटालियन स्थापना की जोरदार मांग
विधायक कंचन तनवे ने कहा कि खंडवा पूर्व में सिमी आतंकियों का केंद्र रहा है और आज भी यह एक संवेदनशील जिला है। उन्होंने हाल ही में पेठिया स्थित मदरसे से बरामद 20 लाख रुपये के नकली नोटों का हवाला देते हुए पुलिस बटालियन की तत्काल जरूरत बताई। उन्होंने यह भी कहा कि खंडवा में बटालियन हेतु भूमि आवंटन भी हो चुका है, ऐसे में जल्दी निर्णय लिया जाना चाहिए।
इस पर गृह राज्य मंत्री ने जानकारी दी कि फिलहाल खरगोन में पुलिस बटालियन विकसित की जा रही है, जो खंडवा से नजदीक है।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता जिले के खंडवा जिले के पूर्व प्रभारी प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक तनवे की मांग का समर्थन करते हुए खंडवा में बटालियन की आवश्यकता को उचित ठहराया।
।खंडवा–मूंदी मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बटालियन के साथ ही विधायक कंचन तनवे ने सदन में यह मुद्दा भी उठाया कि खंडवा–मूंदी मार्ग (32 किमी) अत्यंत जर्जर स्थिति में है। यह मार्ग महाराष्ट्र को भोपाल से जोड़ने वाला प्रमुख राजमार्ग है, ऐसे में इसका निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ होना चाहिए।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस सड़क को प्राथमिकता में लेकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। विभागीय स्तर पर यह सड़क मार्ग भोपाल लेवल पर पेंडिंग है।
विधानसभा में मंगलवार को खंडवा के विकास व सुरक्षा से जुड़े दोनों मुद्दों पर विधायक तनवे की दृढ़ और सार्थक पहल चर्चा का विषय बनी रही।
Leave a Reply