गुना जिले में कल से हेलमेट का अभियान चलेगा एवं पुलिस अधीक्षक को चालान के साथ गाड़ी सवार को हैलमेट दिए जाने की बात हुई हैं:कलेक्टर

गुना जिले में कल से हेलमेट का अभियान चलेगा एवं पुलिस अधीक्षक को चालान के साथ गाड़ी सवार को हैलमेट दिए जाने की बात हुई हैं:कलेक्टर

शहर की सड़को के साथ एबी रोड की रिपेयरिंग के लिए हमने nh और pwd, सीएमओ को निर्देश दिए हैं वहीं उनके टेंडर भी लगे हैं,जिनमें nh पर कार्य शुरू हैं, वहीं शीघ्र शहर में कार्य शुरू होगा:कलेक्टर कन्याल

गुनिया नदी के अभियान में तीन चरण के तहत विकास कार्य होगे,नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लिया जाएगा विकास की राशि का फंड:श्री किशोर

शहर में sir में हमारी ग्रेडिंग सुधरी हैं,कुछ कमियां हैं जो कुछ दिन में पूर्ण हो जाएगी:dm

अगले तीन माह में गुना जिला अतिक्रमण हटाकर, भूमाफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही कर विकास की ओर अग्रसर होगा: कलेक्टर किशोर कन्याल

इफको के निर्देश पर दी जा रही हैं नैनो यूरिया,किसानों को नैनो यूरिया के फायदे एवं जैविक खेती का प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं।

नैनो यूरिया के रेट में फर्क पर इफको ने इमेजन पर केस लगाया हैं।

Rni news agency के मप्र के ब्यूरो से बात करते हुए कलेक्टर ने विभिन्न मुद्दों की बात में कहा कि जिले में पिछले तीन सालों में 600 से अधिक मौतें रोड़ पर एक्सीडेंट से हुई हैं जिनमें सवार राइडिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहने थे। हमने अब सरकार के नियमों के तहत मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में एक्सीडेंटल मौतों को कम करने के लिए अब कानून के तहत हेलमेट अनिवार्य का अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर अब ऐसे स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने विशेष चेकिंग अभियान और जुर्माना के साथ हेलमेट भी ऑन दा स्पॉट दिए जाने पर सहमति हुई हैं।

कलेक्टर कन्याल ने कहा कि पिछले दिनों हेलमेट जीवन में जरूरी के तहत हमने रेडक्रास में रक्तदान शिविर के तहत रक्तदान कर्ता लोगो को हेलमेट प्रेरणा के तहत उन्हें प्रदान किए हैं। वहीं पुलिस विभाग के विभिन्न स्कूलों में कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि सड़को की स्थिति बरसात के बाद बेहद खराब थी जिससे दुर्घटनाओं के मद्दे नजर एनएच पर सड़को के पेंच वर्क शुरू हो गए हैं, वहीं शहर की सड़को में गड्ढे ज्यादा खराब हालत में थे जिसमें pwd विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाकर सड़क को रिपेयर करवाया गया हैं,जो अब बेहतर स्थिति में सड़क हैं। वहीं दूसरी और नगर की सड़को को लेकर हमने टेंडर लगाए हैं जिनमें शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। वही मैने सीएमओ को शहर की सड़को की बेहतर स्थिति के लिए निर्देश भी दिए हैं।

आपने कहा कि जिले में sir और किसानों की खाद समस्या के चलते हमने अपने सीमित स्टाफ के साथ बहुत कार्यों को सफलता पूर्वक पूर्ण किया हैं। आगामी तीन माह में बहुत ज्यादा कार्य विकास की दृष्टि से जरूरी हैं जिनके विकास की योजना पर कार्य चल रहा हैं। जो लगभग तीन माह में धरातल पर दिखेंगे।

जिनमें गुनिया नदी अभियान के डेवलपमेंट पर तीन चरणों में कार्य होगा, जिसमें प्रधानमंत्री योजना के तहत निर्माण हुए भवनों का विस्थापन हैं जिससे जिनके भवन टूटे वे व्यवस्थित हो। दूसरा चरण में गुनिया नदी के अतिक्रमण हटाकर उसे चौड़ीकरण,ट्रेकिंग और वोटिंग के लिए तैयार करके उसे पौधारोपण, गार्डन से सुसज्जित करे।

तीसरा चरण नमामि गंगे के तहत मिलने वाली सहायता राशि से इसका पूर्ण उद्धार किया जाए जैसा कि हमने ग्वालियर में किया था।

कलेक्टर कन्याल ने rni के ब्यूरो प्रमुख नवीन मोदी से चर्चा में कहा कि SIR अभियान के तहत हमारा अभियान पीछे था,जिसको मिले निर्देश पर हमने कार्य को बेहतर स्थिति में फॉर्म वितरण,कलेक्शन,जमा के साथ उसे ऑनलाइन करके अपने जिले की स्थिति सुधार करके पांचवे स्थान पर लाए हैं हमरा प्रयास के टीम के blo की बेहतर कार्य क्षमता के तहत प्रयासों से हम दूसरे नंबर पर आए,कुछ कमियां उन्हें भी दूर कर लिया जाएगा।

जिले में खाद की क्राइसेस की चर्चा एवं नैनो यूरिया केंद्रों पर दिए जाने के सवाल पर कलेक्टर ने कहां की यह हमने नियम नहीं बनाया, यह अनिवार्य नहीं हैं लेकिन यह सरकार के उपक्रम इफको की और से किसानों को नैनो यूरिया को दिए जाने का दो लाख बाटल दिए जाने का लक्ष्य हैं।इससे किसानों को आगामी समय में फायदा हैं, और उनकी फसल अच्छी आएगी। इससे बेहतर लाभ के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से किसान संपर्क कर,इसके फायदा को समझ सकते हैं।

शहर और जिले में भूमाफियाओं,अतिक्रमण कारियो के साथ अवैध कॉलोनियों की चलने वाली प्रक्रिया में अवरोध और रुकावट के सवाल पर श्री कन्याल ने RNI से दो टूक कहा कि में किसी भी हालत में अतिक्रमण,कॉलोनाइजरों एवं भूमाफियाओं को सरकार के नियमों और न्यायालीन के आदेश के तहत नहीं छोडूंगा, अब कुछ बाते जरूर कार्य को प्रशासनिक स्तर पर कुछ समय के लिए बाधित करती हैं, जिसमें सीमित स्टाफ भी कारण और व्यवस्था भी कारण होती हैं। लेकिन मेरे रहते गुना साफ सुथरा और विकास में अग्रसर होगा। जिले के कलेक्टर के रूप में मेरी जिम्मेदारी हैं,में उसे पूर्ण करूंगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!