गुना – नानाखेड़ी खाद वितरण केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जल्द लागू होगी ई-टोकन व्यवस्था-
*कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने आज नानाखेड़ी खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने किसानों से संवाद कर उनकी जरूरतों और सुझावों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। एनएफएल से प्रतिदिन 50 से 55 ट्रक खाद प्राप्त हो रहे हैं। आज अतिरिक्त रैक प्राप्त होने से 73 सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण कराया जाएगा, साथ ही 30 प्रतिशत खाद निजी विक्रेताओं को भी उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी दिनों में एक और रैक मिलने की संभावना है, जिससे वितरण और सुचारू होगा।*
कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए ई-टोकन व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी तथा टोकन वितरण केंद्र को नई जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। जिससे किसानों को इंतजार न करना पड़े और वितरण व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम गुना श्रीमति शिवानी पाण्डेय, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा, उपसंचालक कृषि श्री संजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply