कृषकों को खाद के टोकन मिलेंगे दशहरा मैदान गुना में,क्या लेकर जाना होगा पढ़े पूरी खबर Sj न्यूज एमपी के साथ
उपसंचालक कृषि श्री संजीव शर्मा ने बताया कि दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को खाद लेने आये कृषकों को टोकन का वितरण दशहरा मैदान गुना से किया जावेगा। ऐसे कृषक भाई जिनको यूरिया खाद की आवश्यकता है, वह दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को सुबह 09:00 से 11:00 बजे के मध्य टोकन प्राप्त कर सकते हैं। सभी कृषक भाई स्वयं की खसरा/खतौनी/ऋणपुस्तिका तथा आधार कार्ड लेकर ही टोकन लेने आये।
Leave a Reply