एसपी ने जनसुनवाई में दिए स्पष्ट निर्देश: समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करें अधिकारी
पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं आवेदन सीधे एसपी के समक्ष प्रस्तुत किए। पुलिस अधीक्षक श्री सोनी ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। प्रस्तुत शिकायतों में मुख्य रूप से अपराध जांच, पारिवारिक विवाद, साइबर अपराध, भूमि विवाद और मारपीट के मामले शामिल थे। एसपी ने सभी आवेदनों के वैधानिक पहलुओं को समझते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष, वैधानिक और समयबद्ध निराकरण के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
Leave a Reply