ABVP नेता पर FIR में देरी से भड़का आदिवासी छात्राओं का आक्रोश 400 छात्राओं ने हाइवे किया जाम , विद्यार्थी परिषद ने लगाया ‘अनियमितता’ छिपाने का आरोप 

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन महेश्वर

ABVP नेता पर FIR में देरी से भड़का आदिवासी छात्राओं का आक्रोश 400 छात्राओं ने हाइवे किया जाम , विद्यार्थी परिषद ने लगाया ‘अनियमितता’ छिपाने का आरोप

महेश्वर। खरगोन जिले के महेश्वर में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक रौनक सोनी पर तत्काल FIR दर्ज न होने से आक्रोशित 400 से अधिक आदिवासी छात्राओं ने शनिवार सुबह धामनोद-बड़वाह राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। छात्राओं ने ABVP जिला संयोजक के खिलाफ नारेबाजी की और पैदल ही मंडलेश्वर थाने की ओर निकल ली जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

*विवाद का मूल कारण प्राचार्य से अभद्रता और FIR पर प्रशासनिक ढिलाई*

*प्रशासनिक पक्ष प्राचार्य का आरोप*

परिसर के प्राचार्य बी.एल. बामनिया ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर रौनक सोनी बिना अनुमति परिसर में घुसे और उनसे बदतमीजी, गाली-गलौच की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया,और उनका कॉलर पकड़ने की कोशिश भी की। प्राचार्य के अनुसार, ABVP नेता पर छात्राओं को अधीक्षिका के खिलाफ झूठी बयानबाजी के लिए भड़काने का भी आरोप है। प्राचार्य और अधीक्षिका ने शुक्रवार शाम को ही थाने में आवेदन दे दिया था, लेकिन रात भर कोई कार्रवाई न होने से छात्राओं का गुस्सा फूटा।

*आंदोलन और प्रशासन का हस्तक्षेप*

चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम पूर्वा मंडलोई,एसडीओपी श्वेता शुक्ला , तहसीलदार केलाश सस्त्या , थाना प्रभारी दीपक यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों की समझाइश विफल होने पर छात्राएं पैदल ही थाने की ओर निकल पड़ीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम पूर्वा मंडलोई ने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं से बात की, उन्हें ABVP नेता पर जल्द एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, नाश्ते की व्यवस्था कराई, और खुद बस में बिठाकर उन्हें वापस हॉस्टल भेजा।

एसडीएम पूर्वा मंडलोई ने आश्वासन दिया कि नेता पर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। आंदोलन खत्म होने के बाद, परिसर में एसडीओपी श्वेता शुक्ला द्वारा प्राचार्य, अधीक्षिका और छात्राओं के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

*ABVP का बचाव अधीक्षिका पर ‘अनियमितता’ छिपाने और छात्राओं का दुरुपयोग का आरोप*

*ABVP का पक्ष कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप निराधार*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP ( मालवा ) खरगोन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘सुनियोजित साजिश’ करार दिया। कार्यालय मंत्री अमन चौहान द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि ABVP कार्यकर्ता छात्रावास में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं (सफाई कर्मी की अनुपस्थिति, छात्राओं से शौचालय सफाई, अधीक्षिका का रात में अनुपस्थित रहना, भोजन की निम्न गुणवत्ता) को लेकर प्राचार्य से मिलने गए थे।

*छात्रावास अधीक्षिका पर पलटवार*

ABVP ने आरोप लगाया कि समस्याओं का निराकरण करने के बजाय, अधीक्षिका ने कार्यकर्ताओं के प्रति अभद्र व्यवहार किया और अब अपनी लापरवाहियों को छुपाने के लिए छात्राओं का दुरुपयोग कर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर रही हैं, जिसे खरगोन विभाग संयोजक निर्मल चौहान ने ‘गंभीर अनुशासनहीनता’ बताया है।

प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने इस कार्रवाई को ‘अनुचित व गैरजिम्मेदाराना’ बताते हुए कहा है कि अधीक्षिका को तत्काल स्वच्छ भोजन, सुरक्षा, और शिक्षा का वातावरण प्रदान करना चाहिए। संगठन ने अधीक्षिका और उन्हें संरक्षण देने वाले प्राचार्य दोनों के विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की मांग की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!