बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा के शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने की तोड़ फोड़ की सुबह पुजा करने पहुंची महिलाओ के पहुंचने पर यह पता चला की मंदिर में तोड़फोड़ हुई है शिव मंदिर की शिवलिंग, कलश, और मंदिर को शती पहुंचाई।घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर सीएसपी,एसडीएम, तहसीलदार सहित जिले के चार पुलिस थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है ।
अज्ञात असामाजिक तत्वों ने किसानों के खेतो में भी क्षती पहुंचाई है । ग्राम में 24 कुंडी महायज्ञ होने वाला है । यह महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य ग्राम मे शांती रहने के लिए हवन एवं पुजन रखा गया है । अज्ञात सामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है।ग्रामीणजनो ने पुलिस थाना लालबाग पहुंचकर रिपोर्ट कर दी है
Leave a Reply