SIR सर्वे में ग्रामीणों के वंचित होने की आशंका पर विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल की पहल रंग लाई — कलेक्टर ने भेजा विस्तृत जवाब, जारी किए महत्वपूर्ण आँकड़े।
SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
SIR सर्वे में ग्रामीणों के वंचित होने की आशंका पर विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल की पहल रंग लाई — कलेक्टर ने भेजा विस्तृत जवाब, जारी किए महत्वपूर्ण आँकड़े।
आलीराजपुर/जोबट —विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट की विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल द्वारा SIR सर्वे में ग्रामीणों के वंचित होने की आशंका को लेकर कलेक्टर को भेजे गए पत्र पर जिला प्रशासन ने विस्तृत जानकारी जारी की है।
कलेक्टर कार्यालय ने बताया कि जिले में कुल 5,94,273 मतदाताओं में से 5,23,497 (88.09%) मतदाताओं के गणना पत्रक प्राप्त किए जा चुके हैं, जबकि 70,776 (11.91%) मतदाता अभी भी लंबित हैं।
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि लंबित मतदाताओं को जोड़ने तथा किसी भी ग्रामीण को वंचित न होने देने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जिला स्तर पर प्रशासन की प्रमुख कार्रवाई :भीषण स्तर पर सूची तैयार, बीएलओ, सुपरवाइजर व सेक्टर अधिकारियों को घर–घर जाकर फॉर्म भरवाने के निर्देश।,ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सहायता केंद्र स्थापित, ताकि कोई भी परिवार छूट न जाए।,लंबित सूची की मॉनिटरिंग प्रतिदिन, विधानसभा व जिला स्तर पर निरंतर कॉलिंग व फॉलो-अप,परिवारों में अनुपस्थित सदस्यों के लिए रिश्तेदारों या पड़ोसियों के माध्यम से सूचना एकत्रित कर फॉर्म भरवाने की व्यवस्था।
विधायक सेना महेश पटेल ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ एक है—
“SIR सर्वे में जिले का कोई भी नागरिक वंचित न रहे।”उन्होंने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर धन्यवाद देते हुए ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की। पेपर में छापने जैसा बना दो
Leave a Reply