चलते कंटेनर पर चढे चोर,186 बैग गायब हो गए ड्राइवर को पता नही चला

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी शिवपुरी

।शिवपुरी बदरवास थाना के पास चलते हुए कंटेनर से करीब 90 हजार का सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर हाईवे पर चलते कंटेनर ट्रक से कोरियर के कई बैग चुरा कर ले गए। चोरी करते समय ड्राइवर को पता नही लग सका ट्रक से चोरी हो चुकी है। पता चलने पर ट्रक ड्रायवर ने चोरी कि शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार इकबाल खान पुत्र नसीर खान उम्र 36 साल निवासी भोपाल एक्सप्रेस बीज ऑनलाइन पार्सल कंपनी के पार्सल भरकर 9 मई को भोपाल से शाम ग्वालियर मिनी कंटेनर कंटेनर क्रमांक एमपी 04 जीबी 6479 से जा रहा था कंटेनर में करीब 186 पार्सल रखे हुए थे। इकबाल खान ने बताया उसने रात करीब 11:30 बजे बदरवास थाना क्षेत्र के खजूरी हाईवे रोड एक ढाबे पर चाय पीने के लिए ट्रक खड़ा किया था। तब कंटेनर के गेट का ताला लगा हुआ था। इसके बाद होटल से कंटेनर चलाकर पूरनखेडी टोल टैक्स कोलारस पहुंचा तो देखा कंटेनर के पीछे का ताला टूटा हुआ था। अंदर चेक किया तो कंटेनर में रखे बैग की संख्या कम दिख रही थी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!