पत्रकार भवन संवाद के लोकतांत्रिक मूल्य को मजबूत करेगा:सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ने किया नव निर्मित पत्रकार भवन का लोकार्पण
गुना। पत्रकार भवन का क्षेत्र के पत्रकारों के लिए नए अवसरों, नई ऊर्जा और नई दिशा का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह भवन संवाद के लोकतांत्रिक मूल्य को मजबूत करेगा और मीडिया जगत को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह बात क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंिधया ने स्व. देवेंद्र सिंह मधुरानी लोढा पत्रकार भवन के लोकार्पण अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। वहीं प्रेस क्लब गुना के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढा ने बताया कि शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर की क्षेत्रीय पत्रकारिता को नई दिशा एवं मजबूती प्रदान करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अितथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, विधायक पन्नालाल शाक्य, नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार एवं जगदीश मीना मंचासीन रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने की। वहीं कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकारों की मौजूदगी रही। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शनिवार को शहर में पत्रकार भवन का लोकार्पण किया।
पूर्वजों का इितहास हमारी धरोहर: सिंिधया
पत्रकार पवन के लोकार्पण पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्रकारों को सीख भी दे डाली। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपना इतिहास कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी, पं. दीनदयाल उपाध्याय सहित तमाम ऐसी हस्ितयों का जिक्र किया, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हमेशा नकारात्मक खबरों से ज्यादा सकारात्मक खबरों को स्थान देना चाहिए। हालांिक उन्होंने यह भी कहा कि जनहित में अगर कोई खबर प्रासंगिक हो, तो उसे पत्रकारों को जरूर छापना और दिखाना चाहिए।
कलम नहीं अब बटन का दौर
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो जमाना गया जब कलम से क्रांित की इबारत लिखी जाती थी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश डिजीटल हो रहा है, इस लिहाज से पत्रकारों को कलम की वजाय अब बटन को दबाना पड़ता है। उन्हाेंने यह भी कहा िक पत्रकारों को अब इस बात पर आत्मचिंतन करना होगा कि जो खबर वह छाप रहे हैं, उसका असर समाज पर क्या होगा।
पत्रकारों के आत्मनिर्भर बनने पर मुग्ध हुए सिंिधया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढा के भाषण का जिक्र करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंिधया ने कहा कि यह अच्छी बात है कि गुना जिले के पत्रकार आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि पत्रकार भवन में कोई बिजली कनेक्शन नहीं है और यह भवन पूरी तरह सौर ऊर्जा पर निर्भर है। उन्होंने पत्रकार भवन के निर्माण, सौन्दर्य और सफाई व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की। इस अवसर पर गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Leave a Reply