गुम हुए बैग की खोज में गुना पुलिस की तत्परता, सीसीटीवी कैमरों की मदद से चंद घंटों में फरियादी का बैग बापस दिलाया
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा नागरिकों की सहायता और सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता का एक और उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया ।
फरियादी सुरेन्द्र कटारे निवासी ग्वालियर, दिनांक 27 नवम्बर 2025 को गुना रेलवे स्टेशन से एक ऑटो में बैठकर जज्जी बस स्टैंड पहुंचे । उतरते समय अनजाने में फरियादी का बैग ऑटो में ही रह गया । बैग में लगभग 10 से 15 हजार रुपये मूल्य का कीमती सामान रखा हुआ था ।
घटना से चिंतित फरियादी सुरेन्द्र कटारे अपने बैग की तलाश हेतु तुरंत गुना पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे और ऑटो में अपना बैग छूट जाने की सम्पूर्ण जानकारी सीसीटीव्ही कंट्रोल प्रभारी निरीक्षक विकास उापध्याय को दी । श्री उपाध्याय द्वारा फरियादी को ढांडस बंधाते हुए उनका बैग खोजने में हरसंभव मदद किये जाने के लिये आश्वस्त किया और तुरंत सीसीटीव्ही कन्ट्रोल स्टाफ को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए । इसके बाद कंट्रोल रूम पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही शुरू की गई और फरियादी द्वारा बताए गए स्थानों पर स्थापित सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया गया और इसमें तकनीकी निरीक्षण के आधार पर ऑटो को जल्द ही चिन्हित कर लिया गया तदोपरांत ऑटो चालक से संपर्क स्थापित कर पूछताछ करने पर उसके ऑटो में सबारी का बैग रह जाना बताया । इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को कंट्रोल रूम बुलाकर बैग को उसके वास्तविक मालिक, फरियादी सुरेन्द्र कटारे को सुरक्षित बापस दिला दिया गया । पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से फरियादी ने राहत की सांस ली और गुना पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए पुलिस के प्रति विश्वास व आभार व्यक्त किया ।
गुना सीसीटीव्ही कंट्रोल की इस सराहनीय कार्यवाही में सीसीटीव्ही कन्ट्रोल प्रभारी निरीक्षक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आरक्षक राजेश जाटव एवं महिला आरक्षक साक्षी सिकरवार का विशेष योगदान रहा है ।
Leave a Reply