ऑपरेशन मुस्कान, महिला जागरुकता, गुड टच एवं बेड टच ओर यातायात के नियम और उसके पालन करने के सम्बन्ध मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया

कमल सिरवी सरदारपुर

पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार (उत्तर) श्रीमति पारुल बेलापुरकर तथा एसडीओपी सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.11.2025 को चौकी प्रभारी रिंगनोद श्री गुलाब सिंह भयड़िया , ए एस आई जितेंद्र नरवरिया एवं चौकी रिंगनोद स्टाफ के द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ग्राम रिंगनोद मे ऑपरेशन मुस्कान, महिला जागरुकता, गुड टच एवं बेड टच ओर यातायात के नियम और उसके पालन करने के सम्बन्ध मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी रिंगनोद श्री गुलाब सिंह भयड़िया ने बताया “ऑपरेशन मुस्कान” एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य लापता बच्चों को खोजकर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिवारों से मिलाना और उनका पुनर्वास करना है। यह एक समर्पित अभियान है, जिसमें पुलिस ऐसे बच्चों को शोषणकारी व खतरनाक परिस्थितियों से बचाती हैं और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, रिंगनोद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया ने कहा कि नाबालिग बच्चे अक्सर अज्ञानता, अशिक्षा या अन्य परिस्थितियों के कारण भटक जाते हैं। ऐसे बच्चों को सुरक्षित घर पहुँचाना समाज और पुलिस की साझा ज़िम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं को निडर होकर शिक्षा प्राप्त करने और अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के दौरान, रिंगनोद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच, महिला हेल्पलाइन सेवाओं, साइबर अपराध से सुरक्षा और सोशल मीडिया के खतरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को यह भी बताया गया कि इंटरनेट का दुरुपयोग विभिन्न समस्याओं और अपराधों को जन्म दे सकता है, इसलिए सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है। एवं चौकी रिंगनोद के ए.एस.आई. जितेंद्र नरवरिया ने यातायात के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी यातायात क्या है उसके नियम और उसका कैसे पालना करना है बाइक स्कूटी चलाते समय हेलमेट पहनने का महत्व, सीट बेल्ट लगाने का महत्व ट्रैफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, लाइसेंस का महत्व , वाहन का इन्श्योरेन्स क्यों जरूरी है सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े व वाहन चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में जानकारी दी।

सरदारपुर धार से कमल सीरवी की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!