जल संरक्षण को लेकर अभी काफी कुछ करना बाकी है,कलेक्टर ऋषव गुप्ता,, सेंट जोसेफ स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला संपन्न

शेख आसिफ खंडवा

जल संरक्षण को लेकर अभी काफी कुछ करना बाकी है,कलेक्टर ऋषव गुप्ता,, सेंट जोसेफ स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला संपन्न।

खंडवा। घर का पानी घर में, खेत का पानी खेत में रोकने के लिए आज की आवश्यकता के अनुसार हमें कदम उठाने होंगे। जल ही जीवन है इसकी उपयोगिता को समझते हुए जल संरक्षण की आज काफी आवश्यकता है, जिसे हम कम बजट में पूर्ण कर सकते हैं यह बात गुरुवार को स्थानीय सेंट जोसफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंडवा के शाला प्रांगण में जल संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कही। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर कलेक्टर के साथ ही अधिकारियों कर्मचारी के प्रयासों से हमारा जिला देश में प्रथम स्थान पर आया है और इसके लिए देश की राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के द्वारा कलेक्टर सम्मानित हुए हैं, लेकिन अभी जिले में पानी को संवेरने को लेकर और काफी कुछ करना बाकी है। कलेक्टर श्री गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में कई प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं, गुरुवार को सेंट जोसेफ स्कूल में विद्यार्थी एवं अभिभावकों की जल संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यशाला को कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबोधित किया। आपने जल की महत्ता को बतलाते हुए कहा कि जल संरक्षण अब अति आवश्यक हो गया है । पहले नैसर्गिक रूप से जल संरक्षण हो जाया करता था किंतु आज भूमि पर सीमेंटीकरण आदि होने के कारण संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए हम सभी को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है । आपने अभिभावकों को जानकारी देते हुए कहा कि आप घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाएँ । कृषि क्षेत्रों अपने घरों में कैसे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काम कर सकता है, इसकी विस्तार से जानकारी दी सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 350 अभिभावकों एवं कक्षा नवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यशाला में कार्यशाला में भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के द्वारा प्रश्नों की सहायता से अपनी जिज्ञासा को शांत किया गया । दूसरी ओर कुछ अभिभावकों ने अपनी समस्या व उनके समाधान पर भी चर्चा की । इस अवसर पर जिलाधीश ऋषव गुप्ता , जिला शिक्षा अधिकारी शपी. एस. सोलंकी , शाला प्राचार्या सिस्टर नेहा, शाला प्रबंधिका सिस्टर विभा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!