शिक्षाविद श्रीमती वकीला खुर्शीद अली की पांचवीं पुण्यतिथि पर अपंग आश्रम में पौधा रोपण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
शिक्षाविद श्रीमती वकीला खुर्शीद अली की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज महाकाल मार्ग आश्रम में पौधारोपण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया आज अपंग आश्रम में शिक्षाविद वकीला खुर्शीद अली की स्मृति में आश्रम वासीयो को दूध ,ब्रेड का वितरण किया गया एवं श्रीमती अली की स्मृति में पौधा रोपण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शाकिर शेख ने श्रीमती अली का स्मरण करते हुए कहा आपका पूरा जीवन शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए समर्पित रहा l आपके योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगे विशेष अतिथि नासिर मंसूरी , टाइगर अकादमी के डायरेक्टर सैयद जमीर अब्बास ने श्रीमती अली का स्मरण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की l इस वर्ष का वकीला खुर्शीद अली एक्सीलेंस अवॉर्ड कूडो खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट विजेता संजय जोगी एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सैयद रिजवान रईस उलहसन जागीरदार को प्रदान किया गया l अध्यक्षता समाजसेवी विनीत सोल्पंखी ने दोनों शख्सियत को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा आप आगे भी अपना सर्वोच्च योगदान देते रहे जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले l कार्यक्रम का संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया l आभार आश्रम के डायरेक्टर एडवोकेट रामचंद्र सोल्पंखी ने माना l उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर एवं मार्गदर्शक इकबाल उस्मानी ने दी l
Leave a Reply