52 करोड रुपए की लागत से बनने वाले बहुचर्चित खंडवा डुल्हार मार्ग का भूमि पूजन मंत्री, सांसद, विधायको महापौर ने किया।
सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं तुरंत होगी कार्रवाई, ,,मंत्री राकेश सिंह,,
मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने डुल्हार में सड़क एवं भवन निर्माण एवं अन्य कार्यों का पूजन के साथ किया भूमि पूजन।
खण्डवा। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है बुधवार का दिन खंडवा जिले के लिए विकास की एक अच्छी सौगात लेकर आया जब प्रदेश के कैबिनेट लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने लगभग 115 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को ग्राम डुल्हार में खंडवा एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने खण्डवा से डुल्हार-पंधाना के बीच 52.07 करोड़ रूपये लागत से बनने वाले 17.60 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। इसके अलावा मंत्री श्री सिंह ने चिचगोहन से खेरदा के बीच 6.23 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 4.20 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने सिरसोद से भीलखेड़ा फाटा के बीच 3.49 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 2.20 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य तथा 6.79 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले लोक निर्माण विभाग के संभागीय कार्यालय भवन एवं 9 शासकीय आवासों के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। सुनील जैन ने बताया की इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह के साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, मांधाता विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, पंधाना की जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा काले के साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,हरीश कोटवाले, जिला महामंत्री सूरजपाल सिंह, प्रवक्ता सुनील जैन मंडल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल,फकीरचंद कुशवाहा, जितेंद्र सिंह चौहान, अशोक पटेल, धर्मेंद्र सिंह, जगराम यादव, प्रदीप यादव, स्नेहा पाराशर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागार्जुन बी गोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद थे।
पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में कोई भी कमी या शिकायत पाए जाने पर उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करें। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से सड़कों की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सड़कों के निर्माण के दौरान अब जल एवं पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जल ही जीवन है जल के संरक्षण के लिए अब प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही सड़कों में 1 से 2 किलोमीटर वाटर हार्वेस्टिंग भी की व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी वही रख सके। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार ने वर्षों तक इस देश पर राज किया लेकिन जो कार्य आज हम कर रहे हैं वह पहले ही पूर्ण हो जाना चाहिए थे ताकि आज हम आगे और कुछ कर सकते थे। कांग्रेस के राज में सड़कों पर सिर्फ गड्ढे और प्रदेश में सिर्फ अंधेरा ही रहा हमारी सरकार ने आते ही प्रदेश में सड़कों के जल के साथ आज हम जनता को 24 घंटे बिजली प्रदान कर रहे हैं। कांग्रेस के राज में एक लाइन की सड़क भी व्यवस्थित रूप से नहीं थी आज हम 2, 4 और 6 लाइन सड़कों का निर्माण कर रहे हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि आज जिस सड़क मार्ग का भूमि पूजन हो रहा है उसकी हालत काफी खराब थी। लेकिन हम सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्री राकेश सिंह जी से अनुरोध किया था कि इस सड़क का बनना जरूरी है उन्होंने इसकी स्वीकृति प्रदान की इसके लिए मैं मंत्री राकेश सिंह जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त करता हूं। श्री पाटिल ने कहा कि विकास की बात भाजपा के साथ ही हो सकती है। हमने कांग्रेस कार्यकाल को भी देखा है बिजली पानी सड़क को लेकर जनता परेशान थी।बीजेपी की सरकार आते ही बिजली पानी सड़क की संपूर्ण व्यवस्था जनता के लिए की गई है। पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे ने खंडवा डुल्हार पंधाना रोड स्वीकृत कर, उसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से खंडवा से बुरहानपुर और पंधाना जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में विकास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है, और नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया बताया कि कार्यक्रम के पूर्व मंत्री एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कन्या पूजन किया एवं विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मंत्री राकेश सिंह जी का बड़ी पुष्प माला से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक छाया मोरै सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन कर मंत्री जी को स्मृति चिन्ह स्वरूप दादा जी महाराज का फोटो भेंट किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह मंडलोई ने किया एवं आभार फकीरचंद कुशवाहा ने माना।
Leave a Reply