आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर उग्र विरोध: गुना में संगठनों ने फूंका पुतला, एफआईआर की मांग को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर उग्र विरोध: गुना में संगठनों ने फूंका पुतला, एफआईआर की मांग को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

गुना  | आईएएस संतोष वर्मा के कथित विवादित और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ बुधवार को शहर में गहरा आक्रोश देखने को मिला। बयान के सार्वजनिक होने के बाद ब्राह्मण समुदाय और सवर्ण संगठनों सहित कई सामाजिक इकाइयों ने हनुमान चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आईएएस वर्मा का पुतला दहन किया और आरोप लगाया कि यह बयान सामाजिक समरसता को तोड़ने, समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने और समाज में असुरक्षा की भावना पैदा करने वाला है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ऐसा बयान दिया जाना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। संगठनों का मत था कि इस तरह की टिप्पणी समाज के दो वर्गों के बीच तनाव बढ़ाने, सामाजिक सौहार्य बिगाड़ने और संवैधानिक मूल्यों पर चोट करने वाली है। भीड़ ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कर तत्काल निलंबन, सेवा आचरण नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

विरोध रैली के बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टोरेट पहुँचा और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल सहित शीर्ष संवैधानिक पदों के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि विवादित बयान को घृणास्पद भाषण माना जाए और संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अधिकारी या व्यक्ति समाज को जातिगत आधार पर भड़काने का दुस्साहस न कर सके। प्रदर्शन के दौरान नारों, गुस्से और विरोध की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और अधिक उग्र स्वरूप ले सकता है। शहर में इस मुद्दे को लेकर भारी तनाव और तीव्र जनआक्रोश का माहौल बना हुआ है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!