खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित

शेख़ आसिफ खंडवा

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के लिए इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य लगातार जारी है। इस अभियान के तहत शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने माल्यार्पण कर तथा शॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जो बीएलओ कार्यक्रम में सम्मानित हुए उनमें श्री मनोज मंसारे, सुश्री दीपिका वर्मा, श्री यशवंतसिंह, श्री बलिराम राठौर, श्री अशोक कुमार नर्रे, श्री विजय हरने, श्री पवन चौधरी, श्री कृष्णा जमरा, श्री जगदीश मालवीय, श्री राजेन्द्रसिंह गौड़, श्री संतोष पुरे शामिल हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश सावले, एसडीएम खण्डवा श्री ऋषि कुमार सिंघई तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रफुल्ल शुक्ला भी मौजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!