तिरला छात्रावास का मामला ,60 बालिकाओं को 1 चौकीदार के भरोसे छोड़कर छात्रावास अधीक्षिका पहुंच जाती रात को अपने घर,यदि कोई समस्या हो गई तो जिम्मेदार कौन…..?
धार जिले के तिरला जनपद क्षेत्र में शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या उत्कृष्ट छात्रवास तिरला में है वही कन्या छात्रवास अधीक्षक सुगना चौहान के ऊपर जिसकी जिम्मेदारी दी गई पर अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रही है जिस छात्रवास में लगभग 60 बालिका जो छात्रवास में निवास करती जिनको अधीक्षक ने एक चौकीदार के भरोसे रात में छोड़ चली जाती है । अपने घर वही 60 बालिका की जिम्मेदारी एक चौकीदार के भरोसे चल रही है अधीक्षक द्वारा कोई बड़ी घटना होने को अंजाम दिया जा रहा । जबकि छात्रवास में अगर कोई इमरजेंसी हुई तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा एक चौकीदार या छात्रवास अधीक्षक जवाब देह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं। बड़ी घटना को न्योता देने का काम कर रही है छात्रवास अधीक्षक।।
Leave a Reply