बुरहानपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के तहत विभिन्न स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

बुरहानपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के तहत विभिन्न स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

*बुरहानपुर पुलिस स्कूल, कॉलेज में बालक बालिकाओं को “गुड टच–बैड टच”, बाल अधिकार एवं सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी।*

महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में “मुस्कान विशेष अभियान” का शुभारंभ दिनांक 01 नवम्बर 2025 से किया गया है, जो 30 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगा। इसी अनुक्रम में जिला बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों, छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

(1).इसी क्रम में थाना प्रभारी शिकारपुरा श्री विक्रम चौहान एवं स्टाफ द्वारा श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

(2). महिला थाना प्रभारी श्री हरि सिंह रावत एवं स्टाफ द्वारा हाई स्कूल फोफनार में अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

टीम द्वारा अध्ययनरत बालक बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई को “गुड टच–बैड टच” के संबंध में जानकारी दी गई।बाल अधिकार, सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव एवं मदद के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

*कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षकगण, बालक-बालिकाएँ उपस्थित रहीं। बुरहानपुर पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे बच्चों में जागरूकता बढ़ाई जा सके और उन्हें सुरक्षित वातावरण मिल सके।*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!