15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप, परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप ,24 घंटे बाद सडक़ पर बेसुध मिली बच्ची, मरणासन्न हालत में एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे परिजन

15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप, परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप ,24 घंटे बाद सडक़ पर बेसुध मिली बच्ची, मरणासन्न हालत में एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे परिजन

  गुना | । जिले के बमोरी तहसील के सोनखरा गांव में एक दिल दहला देने वाली गैंगरेप की वारदात सामने आई है। 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण 22 नवंबर 25 की रात को किया गया था। वह 24 घंटे बाद गांव की सडक़ पर बेहोशी की हालत में मिली, जिसके शरीर के नाजुक अंगों से भारी रक्तस्राव हो रहा था और उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर थी। घटना से व्यथित परिजन बच्ची को लेकर सीधे गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। परिजनों ने एसपी को बताया कि बमोरी पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, और यहाँ तक कि एफआईआर दर्ज करने में भी आनाकानी की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पीडि़त बच्ची के पिता ने 23 नवंबर 25 की सुबह 5 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी घर से गायब है। उन्हें अजय राजपूत (शिकारी) निवासी माधौपुर पर संदेह था, जिसका फोन उनकी बेटी के फोन पर आता था, और उन्हें आशंका थी कि अजय ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया होगा। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे आरेापी अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ घर के पीछे वाले हिस्से से घुसकर लडक़ी के कमरे में घुसा और हथियारों की नोक पर उसे ले गए।

परिजनों का आरोप है कि शुरुआती शिकायत पर पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। अगले दिन जब बच्ची उन्हें देर रात सडक़ पर बेसुध और बदहाल मिली, तो उन्होंने दोबारा पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने सहयोग करने के बजाय, कथित तौर पर उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुमने मेरे हिसाब से कार्रवाई नहीं करने दी, अब खुद इलाज कराओ। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने गुना आ रहे थे, तो पुलिसकर्मियों ने उनके पीछे लगकर उन्हें रोकने का भी प्रयास किया।

परिजनों के एसपी कार्यालय पहुँचने पर, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और एडिशनल एसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने तुरंत परिजनों से मुलाकात की और बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान, एसपी कार्यालय में उपस्थित एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने परिजनों को समझाते हुए कहा कि वे तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाएँ। उन्होंने आश्वासन दिया कि थाना प्रभारी को वहीं भेजा जा रहा है, जहाँ बच्ची के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस गंभीर मामले में परिजनों ने अजय राजपूत (शिकारी) पुत्र का नाम ज्ञात नहीं, निवासी माधौपुर पर अपहरण और बाद में गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है और एसपी के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।-

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!