आज का बाल स्वयंसेवक… आने वाले कल का श्रेष्ठ नागरिक और देश का उज्ज्वल भविष्य है इसी संदेश को साकार करते हुए नगर के बाल स्वयंसेवकों द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन निकाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवा प्रांत के बाल कार्य प्रमुख अरुण जैन ने कहा संघ का गणवेश धारण करने वाला प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति एवं अनुशासन का जीवंत उदाहरण है। आज का यह संचलन आप सभी के व्यक्तित्व निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
इसके बाद पथ संचलन आरएनटी चौराहा से प्रारंभ होकर पुलिस स्टेशन, माता चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, बेरियर चौराहा होते हुए पुनः संघ स्थान पहुँचा।
नगर वासियों ने मार्गभर पुष्पवर्षा कर नन्हें स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया इस दौरान नगर कार्यवाहक कृष्णा चौधरी व स्वयं सेवक उपस्थित रहे वही आभार व्यक्त आशीष शार्दुल द्वारा किया गया
Leave a Reply