आलीराजपुर में बढ़ते नशे, छेड़छाड़ और अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,महेश पटेल के नेतृत्व में नागरिकों ने जताई गहरी चिंता, शहर में भय और असुरक्षा का माहौल।
SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
आलीराजपुर में बढ़ते नशे, छेड़छाड़ और अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,महेश पटेल के नेतृत्व में नागरिकों ने जताई गहरी चिंता, शहर में भय और असुरक्षा का माहौल।
आलीराजपुर। नगर में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार, असामाजिक तत्वों की सक्रियता, तेज रफ़्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाएँ, कन्या छात्राओं से छेड़छाड़ तथा देर रात गुंडा तत्वों द्वारा उत्पात जैसी घटनाओं को लेकर शहरवासियों में गहरा आक्रोश है। इन्हीं गंभीर समस्याओं को लेकर आज आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपकर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
ज्ञापन में कहा गया कि—
• शहर में खुलेआम नशे का सेवन करने वाले युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो राहगीरों और आम नागरिकों से अभद्रता करते हैं तथा दुर्घटनाओं और अपराधों को अंजाम देते हैं।
• तेज रफ़्तार व बिना नंबर की बाइकें चलाने वाले युवक दिन-रात सड़कों पर हुड़दंग मचाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं के साथ आमजन में भय का माहौल बना हुआ है।
• कई लोग डर के कारण शिकायत करने से बचते हैं, जिससे घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं और शिकायतें दर्ज नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं।
• शहर की गलियों में शाम के बाद असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है।
• कन्या छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है, जिससे छात्राएँ भयभीत रहती हैं।
•युवाओं में नशे की उपलब्धता आसान हो जाने से युवा पीढ़ी अपराध एवं गलत गतिविधियों की ओर बढ़ रही है, जो समाज के लिए बड़ी चिंता का विषय है।.
कोतवाली क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस गश्त नहीं होने से अपराधियों को खुली छूट मिल रही है और वे बेखौफ़ होकर घटनाएँ अंजाम दे रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि इन समस्याओं को गंभीरता से लेकर शहर में सख्त गश्त बढ़ाई जाए, नशे के अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगे, असामाजिक व गुंडा तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए।
शहर में बढ़ रहा भय, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे प्रश्न
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया कि शहर के नागरिकों में भय लगातार बढ़ रहा है। असामाजिक तत्वों के बढ़ते मनोबल और पुलिस की कार्रवाई की कमी ने आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। नागरिकों ने आशंका जताई कि यदि समय पर कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आवश्यक और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रमुख लोग
इस दौरान आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता साहनी मकरानी,adv राहुल परिहार ,तरुण मंडलोई,सुरेश सारडा,सोनू वर्मा, इरफान मंसूरी ,मनीष चौहान सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a Reply