विहिप बजरंगदल की नगर बैठक विघ्नहरण बालाजी मंदिर पर सम्पन्न हुई
गुना । आज विश्व हिन्दु परिषद बजरंगदल की नगर वैठक श्रीविघ्न हरण बालाजी मंदिर दुबे कॉलोनी गुना में सम्पन्न हुई । दीप प्रजोलित कर भगवान राम जी का पूजन कर वैठक प्रारम्भ हुई । वैठक मे मंच संचालान नगर सयोंजक अर्जुन राठौर के द्वारा किया गया । प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश शर्मा ने आगामी कार्यक्रम के साथ सत्संग प्रत्येक खंड स्तर पर प्रारंभ करने की योजना का क्रियान्वयन करवाया साथ ही घर-घर संपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता आवश्यक है । सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी बस्ती मोहल्ले में संपर्क अभियान में लग जाएं।
वैठक मे जिला मंत्री राकेश शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष नितिन सिंह जाट, जिला सह मंत्री राम प्रसाद शर्मा, जिला संयोजक बृजेश प्रजापति, सहसंयोजक गौरव कुशवाहा, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । वैठक मे नगर कार्यकारिणी एवं खंडो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बजरंगदल के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी जिला सह संयोजक गौरव कुशवाह द्वारा कार्यकर्ताओ को दी गई।
Leave a Reply