खंडवा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों मे चलाया गया विशेष मुस्कान जन जागरूकता अभियान “मुस्कान जन जागरूकता अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु थाना एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
खंडवा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों मे चलाया गया विशेष मुस्कान जन जागरूकता अभियान “मुस्कान जन जागरूकता अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु थाना एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
खंडवा, 22 नवंबर 2025
दिनांक 22.11.2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक नाबालिग बालिकाओं पर घटित अपराध की रोकथाम के लिए “मुस्कान जन जागरूकता अभियान” के अंतर्गत जिले मे पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्रांतर्गत अलग अलग स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र छात्राओ को गुड-टच, बेड-टच, महिला संबंधी अपराध, नशीले पदार्थो का सेवन, साइबर अपराध जिसमें अश्लील चित्रण वीडियो फोटो के द्वारा ब्लैकमेलिंग एवं उनसे होने वाले दुष्परिणाम, बाल विवाह, बाल अपराध, बाल बंधवा मजदूर, 1090 महिला अपराध, 1930 साइबर अपराध, 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन, डायल 112, दहेज प्रताड़ना पास्को एक्ट, भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत बालक बालिकाओं के क्रिया कलापों, पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे में एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के लिए बताया गया| अपराधियों द्वारा बच्चों को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मूवी, वीडियो क्लिपिंग दिखा कर सावधान रहने की समझाइए दी गई।
थाना मूँदी जिला खंडवा के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मूँदी में दिनांक 22.11.2025 को मुस्कान विशेष अभियान के तहत कक्षा 09 से 12वीं तक की बालिकाओं को गुड टच –बेड टच , महिला अपराध, नशीले पदार्थों के सेवन ब्लैकमेलिंग,एवं उनसे होने वाले दुष्परिणाम, बाल विवाह बाल अपराध बाल/बंधवा मजदूर, 1090 महिला अपराध, 1930 साइबर अपराध, 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन, डायल 112 ,यातायात के नियमो के संबंध मै, दहेज प्रताड़ना पास्को एक्ट, भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत बालक बालिकाओं के क्रिया कलापों, आचरण, व्यवहार से संबंधित अपराधों के बारे मे एसडीओपी मूँदी श्री मनोहर सिंह गवली एवं थाना प्रभारी मूँदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया जिसमें करीबन संख्या 180-190 छात्राएं उपस्थित रही|
इसी क्रम मे दिनांक 22.11.2025 को जिले के समस्त थानों मे मुस्कान जन जागरूकता अभियान को लेकर अलग अलग थाना क्षेत्र के स्कूलों एवं कालेजों के छात्रों को जागरूक किया गया| थाना छैगांव माखन क्षेत्र के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल भोंडवा में थाना पंधाना छेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मोहनपुर में, थाना खालवा क्षेत्र के मिडिल स्कूल खालवा मे मुस्कान जन जागरूकता अभियान के संबंध में पुलिस द्वारा छात्र छात्राओ को जानकारी देकर जागरूक किया गया| जिसके तहत बालक एवं बालिकाओं से चर्चा करते हुए उनको जागरूक रहने, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने व किसी लालच में नहीं आने की समझाइश दी गई| साथ ही कानून की जानकारी देकर पुलिस 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1090 व अन्य पुलिस हेल्पलाइन नंबर शेयर कर उपयोग करने का तरीका बता कर गुड-टच बैड-टच के बारे में चर्चा की गई| कार्यक्रम के दौरान बालक बालिका एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा|
Leave a Reply