गुना सिंहवासा में 40 करोड़ के ओवरब्रिज का भूमिपूजन करेंगे-केंद्रीय मंत्री सिंधिया-
गुना-गुना संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगे। वे गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गुना ने सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे। वहीं अशोकनगर के चंदेरी में चंदेरी महोत्सव में शिरकत करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 नवंबर की रात गुना पहुंचेंगे। अगली सुबह 27 नवंबर की सुबह वह सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर नागरिकों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। यहां से वे बमोरी विधानसभा के मूडरा हनुमान में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे सिंगवासा पहुंचेंगे। यहां 40 करोड़ से बनने वाले ओवरब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। शाम के समय वे पत्रकार भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात में वह पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गए दंपत्ति के घर पुरानी छावनी पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। अगली सुबह वे जैन समाज के इंद्रध्वज विधान में शामिल होंगे। साथ ही मुनिश्री योग सागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे सांसद खेल महोत्सव में स्वीकार करेंगे। यहां से सिंधिया खोंखर में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। यहां से अशोकनगर जिले के चंदेरी के लिए रवा होंगे, जहां चंदेरी महोत्सव में शामिल होंगे। रात में वह वापस गुना पहुंचेंगे। 29 नवंबर को गुना के व्यापारियों के साथ केंद्रीय मंत्री बैठक करेंगे। यहां से नानाखेड़ी मंडी पहुंचेंगे, जहां विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। इसके बाद वे बायपास पर जिज्जी की पंचायत कैफे और रेस्ट्रो मार्ट का उद्घाटन करेंगे उसके बाद यहां से सिंधिया शिवपुरी शहर के लिए रवाना होंगे
Leave a Reply