म्याना थाना पुलिस ने अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र में हत्या के 32 वर्ष पुराने एक प्रकरण में फरार आरोपी पकड़कर किया अशोकनगर पुलिस के हवाले

मोहन शर्मा म्याना गुना

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस का जारी है फरार आरोपी धरपकड़ अभियान

म्याना थाना पुलिस ने अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र में हत्या के 32 वर्ष पुराने एक प्रकरण में फरार आरोपी पकड़कर किया अशोकनगर पुलिस के हवाले

*माननीय न्यायालय अशोकनगर से आरोपी के विरूद्ध जारी था स्थाई गिरफ्तारी वारंट*

*पुलिस अधीक्षक अशोकनगर की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर उदघोषित था 5,000/-रूपये इनाम*

               गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों के विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं, इसके साथ ही जिले में निवासरत् ऐसे आरोपी जो दीगर राज्य व जिलों के प्रकरणों में फरार चल रहे हैं, उन्हें भी गुना पुलिस द्वारा निरंतर तलाशा जा रहा है । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार और उनकी टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए दीगर जिला अशोकनगर के हत्या के 32 वर्ष पुराने एक मामले में फरार 5000/-रूपये का इनामी आरोपी पकड़कर अशोकनगर पुलिस को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है ।

               गौरतलब है कि वर्ष 1993 में अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थानांतर्गत हत्या के एक मामले में आरोपी माधौ सिंह पुत्र दौलत सिंह शिकारी निवासी ग्राम दरेसी थाना शाढ़ौरा जिला अशोकनगर के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्‍यायालय अशोकनगर से आरोपी माधौ सिंह शिकारी की गिरफ्तारी हेतु वर्ष 2002 में स्‍थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था । इसके साथ ही वारंटी माधौ सिंह शिकारी की गिरफ्तारी सुनिश्चत किए जाने हेतु अशोकनगर पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000/-रूपये इनाम भी उदघोषित किया गया था ।

               गुना पुलिस द्वारा फरार आरोपियों, वारंटियों आदि की धरपकड़ हेतु की जा रहीं कार्यवाहियों के क्रम में गत् दिनांक 21 नवम्बर 2025 को अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाने के 32 वर्ष पुराने हत्या के एक प्रकरण में फरार आरोपी माधौ सिंह शिकारी के जिले के म्याना थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव में रहने की सूचना म्याना थाना पुलिस को मिलने पर म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल थाने से पुलिस की एक टीम गठित कर रवाना की गई, साथ ही इसकी सूचना शाढ़ौरा पुलिस को दी गई । इसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्यवाही कर ग्राम माधौपुरा से हत्या के प्रकरण में लंबे समय से फरार 5000/-रूपये के इनामी आरोपी माधौ सिंह पुत्र दौलत सिंह शिकारी उम्र 60 साल निवासी ग्राम दरेसी थाना शाढौरा जिला अशोकनगर हाल ग्राम माधौपुर थाना म्याना जिला गुना को प्रकड़ लिया गया एवं शाढ़ौरा थाने से पुलिस टीम के पहुंचने पर प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करा दिया गया है ।

               इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही दीगर जिला अशोकनगर के गंभीर प्रकरण में दशकों से फरार आरोपी को गिरफ्तार कराने में उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है ।

               म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिह सिकरवार, सउनि वासुदेव रावत, सउनि धारा सिंह एवं आरक्षक देवेन्द्र जाटव की विशेष भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!