हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी के 350 वे शहादत दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे
*गुरु सिंघ सभा बड़वाह समिति के अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह ने बताया कि सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहब का 350 वा शहीदी दिवस 25 नवंबर को है इसी उपलक्ष्य में बड़वाह सिक्ख समाज द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किए जाएंगे*
* *23 नवंबर को प्रथम दिवस प्रभात फेरी का आयोजन होगा, फेरी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुरुद्वारा साहेब पहुंचेगी*
*
* *इसी प्रकार 24 नवंबर को बड़वाह गुरुद्वारे में समूह संगत मिलकर कीर्तन एवं पाठ करेगी*
*
*25 नवंबर को मुख्य आयोजन होंगे जिसमें सुबह के समय संगत आसा की वार के कीर्तन करेगी इसी तरह शाम को भी आयोजन होंगे जिसमें खरड़ से पधार रहे कुलविंदर सिंह के जत्थे द्वारा संगत को कीर्तन श्रवण कराया जाएगा*
* * *समिति के सचिव द्वय मनप्रीत सिंह एवं सतविंदर सिंह तथा जसपाल सिंह , रमिंदर सिंह ,इकबाल सिंह गुरचरण सिंह ,जसप्रीत सिंह, अवतार सिंह ने संगत से सभी आयोजनों में तन मन धन से भाग लेने की अपील की है*
Leave a Reply