लाल परेड मैदान पर पुलिस की साप्ताहिक जनरल परेड, एसपी ने ली सलामी किया निरीक्षण ,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने ली सलामी एवं किया परेड निरीक्षण
पुलिस लाइन स्थित लाल परेड मैदान पर शुक्रवार प्रात: पुलिस फोर्स की नियमित साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने परेड की सलामी ली तथा सलामी उपरांत परेड निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्न-आउट की गुणवत्ता परखी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सोनी द्वारा जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सदैव फिट रहने तथा अनुशासन एवं प्रोफेशनलिज्म के मूल सिद्धांतों को कार्य में सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए । उन्होंने जवानों को सतर्कता, समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आमजन की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस दल द्वारा मंच के सामने अनुशासित एवं आकर्षक मार्च-पास्ट कर अपनी बेहतरीन प्रशिक्षण क्षमता का प्रदर्शन किया गया ।
Leave a Reply