कलेक्टर सुश्री मित्तल ने गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन प्रगति की समीक्षा की

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन प्रगति की समीक्षा की

 खरगोन 21 नवंबर 2025। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन प्रगति की विधानसभा क्षेत्र-वार समीक्षा की और कम प्रगति प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में सुधार लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देश दिए कि किसी भी बीएलओ की प्रगति 50 प्रतिशत से कम नहीं रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र में बीएलओ की सहायता के लिए 6 सहायक लगाए जाएं जिसमें पटवारी, कोटवार, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अतिरिक्त शिक्षक लगाए जा सकते हैं जिससे पुनरीक्षण कार्य में प्रगति आए। उन्होंने निर्देश दिए कि गणना पत्रक के संग्रहण और डिजिटाइजेशन के लिए पृथक-पृथक टीम लगाई जाए, तथा डिजिटाइजेशन के लिए कर्मियों द्वारा रोटेशन से काम किया जाए। उन्होंने भीकनगांव के शैडो एरिया में डिजिटाइजेशन के लिए हेलापड़ावा में लगाए गए विशेष कैंप की दैनिक समीक्षा के निर्देश दिए।

 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनावी मोड में कार्य करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने नोडल अधिकारियों से सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह फिर समीक्षा की जाएगी और सभी मतदान केंद्रों में डिजिटाइजेशन कार्य 50 प्रतिशत से कम प्रगति नहीं दिखनी चाहिए।

 समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप कुमार अगास्या, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम श्री वीरेन्द्र कुमार कटारे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जेएल भालसे, मास्टर ट्रेनर श्री अमित शर्मा उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!