“नशे के विरूद्ध मनावर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पर कार्यवाही””आऱोपी रामसिंह भवेल निवासी दसवी भुरीबयडी के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 130 हरे पौधे,220.8 कि.ग्राम, किमती 11 लाख रूपये करीबन का जप्त किया

मनावर से शकील खान 9755 49875 2

“नशे के विरूद्ध मनावर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ (गांजा) पर कार्यवाही””आऱोपी रामसिंह भवेल निवासी दसवी भुरीबयडी के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 130 हरे पौधे,220.8 कि.ग्राम, किमती 11 लाख रूपये करीबन का जप्त किया”

                    श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी (भा.पु.से.) व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर (रा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (मनावर) श्रीमती मोनिका सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गई जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी मनावर श्री ईश्वरसिंह द्वारा ग्राम भुरीबयडी दसवी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती करने की सूचना एकत्रित कर ग्राम रामसिंह पिता नारायण भवेल निवासी दसवी भुरीबयडी के खेत से अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के 130 पौधे, वजनी 220.8 कि.ग्राम किमती 11 लाख रूपये करीबन को जप्त किया गया व आऱोपी रामसिंह भवेल की गाँव व आसपास तलाश करते नही मिला जिस पर थाना मनावर पर ।

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया जा रहा है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक ईश्वरसिंह थाना प्रभारी मनावर, उनि मनोज पाटीदार, प्र आऱ 05 सुरेश बडोले, आऱ 654 राहुल बांगर, आऱ 883 राधामोहन कटारे का सराहनीय योगदान रहा ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!