“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सतत जारी है गुना पुलिस का जन-जागरूकता अभियान,म्याना में थाना प्रभारी ने किया छात्र/छात्राओं से संवाद
*विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों पर पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को अभियान की जानकारी देकर बाल सुरक्षा के प्रति किया जागरूक*
*गुड टच-बेड टच, सोशल मीडिया सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की दी गई विस्तृत जानकारी*
पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अपहृत अथवा गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की खोज और बाल सुरक्षा जागरुकता बढाने हेतु प्रदेश में दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक विशेष “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान संचालित किया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत गुना पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले में अपहृत एवं गुमशुदा नाबालिगों के मामलों में सतत और कार्यवाहियां की जा रही हैं । साथ ही दूर-दराज क्षेत्रों में खोजबीन कर अब तक कई नाबालिगों को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया गया है । इसी के साथ समाज में बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और समुदायों के बीच जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी क्रम में आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम इस प्रकार हैं :-
*1. गुना -* सीएसपी गुना श्रीमति प्रियंका मिश्रा और उपनिरीक्षक आशालता पवार ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्रकार कॉलोनी गुना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,
*2. म्याना -* एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना ने म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार और ऊमरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रचना खत्री के साथ शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय म्याना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,
*3. बीनागंज -* एसडीओपी चांचौड़ा श्री मनोज कुमार झा ने बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीनागंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,
*4. चांचौड़ा -* थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मेहरा एवं स्टॉफ के द्वारा श्री प्रेमसागर विद्या मंदिर बीनागंज चांचौड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,
*5. फतेहगढ़ -* थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा और स्टॉफ के द्वारा ग्राम मगरोड़ा के शासकीय हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।
कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों के द्वारा विद्यार्थियों को ऑपरेशन मुस्कान की जानकारी देकर निम्न बिषयों पर विस्तार से समझाया गया :-
· *पॉस्को एक्ट –* नाबालिगों के अधिकार और संरक्षण
· *गुड टच-बेड टच –* सुरक्षित और असुरक्षित संपर्क की पहचान
· *साइबर क्राइम और सोशल मीडिया सुरक्षा –* ऑनलाइन खतरों से बचाव
· *बाल विवाह, बाल श्रम और बाल अपराध –* विधिक और कानूनी प्रक्रिया की जानकारी
· *आवश्यक हेल्पलाइन नंबर -* चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, आपातकालीन सहायता-112, सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन-1930 के अलावा पुलिस कंट्रोल रुम व स्थानीय पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर साझा किए गए ।
गुना पुलिस बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है । ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से न केवल अपहृत और गुमशुदा नाबालिगों की खोज जारी है, बल्कि बच्चों और समाज में जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास लगातार जारी है । गुना पुलिस की सभी जिले वासियों से अपील है कि बाल सुरक्षा के मामलों में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें । गुना पुलिस के यह आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ।
Leave a Reply