वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की203 वी जयंती पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क पर झांसी की रानी का स्मरण किया गया .
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया आज शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर झांसी की रानी एवं 1857 के क्रांति में वीरगति पाए सभी वीरों को शहीद स्मारक पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l एडवोकेट आजम बेग ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा अंग्रेजों ने धोखे से भारत पर कब्जा कर लिया व्यापारी बनकर आए थे बाद में देश के गद्दारों को लालच देकर अपने साथ मिला लिया और धीरे-धीरे फुट डालो राज करो नीति अपना कर पूरे देश पर कब्जा कर लिया l अंग्रेजों के खिलाफ बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला , मैसूर के शासक हैदर अली , झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सम्राट बहादुर शाह जफर , तात्या टोपे,नाना साहब देशमुख, झलकारी बाई , मंगल पांडे ने विद्रोह का बिगुल फूका l हजारों क्रांतिकारियों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान दिया l तब जाकर हम 15 अगस्त 1947 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजाद हुए l हमें महान क्रांतिकारीयो के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए l गायक डॉक्टर तेज कुमार मालवीय ने ए वतन तेरे कदमों में हम जा तक अपनी लुटा जाएंगे प्रस्तुत कर शहीदों का स्मरण किया l देश के लिए अपना सर्वोच्च निछावर करने वाले वीर शहीदों को सुश्री एमन कुरैशी , महाकाल शयन आरती के सदस्य चेतन ठक्कर, समाजसेवी सैयद उस्मान हसन, इंस्पेक्टर जहीरूद्दीन, इंजीनियर सद्दाम हुसैन, गंगाधर महा, शिक्षाविद सादिक मंसूरी ,शरीफ खान, नासिर मंसूरी आजम खान, साहिल हुसैन, इकबाल उस्मानी ने झांसी की रानी के चित्र पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव अनुदीप गंगवार एवं प्रवक्ता सैयद आशिक अली ने दी
Leave a Reply