व्यापारी कर रहे सुरक्षा की मांग मंडी खरीदी अनिश्चितकालीन बंद करने का किया निवेदन
खेतिया ,,,, वर्तमान में कृषि उपज मंडी समिति में नियमित रूप से आवक जारी है कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में कपास मक्का सोयाबीन निरंतर आ रहा है इसी बीच आज कृषि उपज मंडी समिति के समस्त व्यापारी एकजुट होकर व्यापारिक दृष्टि से असुरक्षित महसूस करते हुए नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना खेतिया पहुंचे समस्त व्यापारियों की ओर से थाना प्रभारी को सौंप गए
आवेदन में जब तक मंडी प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती तब तक मंडी बंद रखने हेतु अनुमति देने की मांग करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा किए जाने की मांग भी रखी इस दौरान शहर के समस्त व्यापारिक उपस्थित रहे आईए देखते हैं अपने ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी क्या कह रहे हैं थाना प्रभारी से,,,,
Leave a Reply