एसआईआर: प्रगति पर हुई समीक्षा, गुना कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुए शामिल
गुना | भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना एवं सचिव विनोद कुमार ने आज प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री संजीव कुमार झा भी उपस्थित रहे। गुना जिले में बैठक में शामिल होने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश जैन, एसडीएम शिवानी पाण्डेय तथा इलेक्शन सुपरवाइजर श्री विजय माथुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आयोग द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर जिलों के कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी गई। वहीं, गुना जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एक बीएलओ को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
Leave a Reply