गुना कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा 29 /10 /2025 को बमोरी में डोली ट्रेडर्स को एक नोटिस निकाला गया जिसमें बताया गया कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा डोली ट्रेडर्स पर छापा मारा जिसमें 500 बोरी डीएपी खाद की मिली और किसानों के द्वारा बताया गया की दुकानदार के द्वारा डीएपी खाद महंगे दामों में दिया जा रहा है, जब कृषि अधिकारी ने यह सब देखा तो डाली ट्रेडर्स संचालक के द्वारा अधिकारी के साथ आद्रा व्यवहार किया गाली दी गई और धमकी दी गई अधिकारी को वहां से भगा दिया गया, ऐसा कहना कृषि विभाग के अधिकारी का है जो नोटिस में लिखा है नोटिस दिया गया 24 घंटे में डोली ट्रेडर्स जवाब दे,, अब कृषि विभाग के काले कारनामे का खेल यही से शुरू होता है जब अधिकारी को दुकान पर नकली खाद के 500 बैग मिले और किसानों ने बताया कि वह अधिक दामों में बेच रहे हैं और अधिकारी को धमकी भी दी गई और आद्र व्यवहार भी किया गया तो फिर अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को क्यों नहीं बताया और यदि वरिष्ठ अधिकारियों को बताया तो वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान क्यों नहीं लिया दुकान पर तुरंत छापा क्यों नहीं डाला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर माफिया पर फिर क्यों नहीं हुई?, विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है नोटिस देने के बाद व्यापारी से अच्छी खासी रकम वसूली गई और कोई कार्रवाई नहीं की गई इस तरह से नोटिस का काला कारनामा कृषि विभाग में जमकर चल रहा है क्षेत्र में जमकर खाद की कालाबाजारी हो रही है,।
Leave a Reply