SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
सोंडवा पुलिस ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, विद्यार्थियों में दिखा गजब का उत्साह,पढ़िए पूरी खबर SjNewsMp के साथ।
आलीराजपुर (सोंडवा)-सोंडवा पुलिस ग्राउंड आज ऊर्जा, उत्साह और उमंग से भर उठा, सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ केबिनेट मंत्री आदरणी नागरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरीबाई खरत द्वारा किया गया। सरस्वती माता की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुए इस महोत्सव में क्षेत्रभर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शुभारंभ अवसर पर आदरणीय चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी से खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने एवं अपने जीवन में खेल को महत्वपूर्ण स्थान देने का आग्रह किया।
दिनभर चले विभिन्न खेलों — कबड्डी, खो-खो, रेस सहित कई प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में बच्चों का जोश देखने लायक था। प्रतियोगिताओं के समापन पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत, भाजपा जिला महामंत्री मोंटू शाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिना डावर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, सोंडवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी, उमराली मंडल अध्यक्ष नानसिंह रावत, वरिष्ठ नेता मांगीलाल दादा, BRC सरदारसिंह चौहान, सोंडवा प्राचार्य गिरधारीलाल राठौड़, शिक्षक पानसिंह मोरी, PTI स्केल सर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सोंडवा ब्लॉक के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खेल भावना का परिचय दिया। पूरे आयोजन के दौरान माहौल में उत्साह, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण साफ झलकता रहा।
यह सांसद खेल महोत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा निखारने का मंच बना, बल्कि सोंडवा क्षेत्र में खेल गतिविधियों को नई दिशा देने का भी महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
Leave a Reply