टपका रे टपका एक ओर टोका अल सुबह डीजे और ढोल लेकर शिवशक्ति नगर ओर विराट नगर में मकान तोड़ने पहुँची पुलिस

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

उज्जैन पुलिस ओर नगरनिगम की संयुक्त कार्यवाही में 6 बदमाशों के मकानों को तोड़ा – आधा सभी थानों का पुलिस बल मौज़ूद

सबसे पहले सुबह 10 हजार रुपए के ईनाम वाले फरार आरोपी का मकान तोड़ने के लिए नगर निगम तथा पुलिस की टीम पहुंची तथा मकान गिरा दिया। पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि शिवशक्ति नगर निवासी नीरज सिसौदिया वर्ष 2015 से कल्लू भदौरिया की हत्या के मामले में फरार चल रहा है और उस पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। लंबे समय से आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है और पुलिस ने उसकी संपत्ति का पता लगाकर
शिवशक्ति नगर का मकान उसके नाम पर मिला। इस पर पुलिस टीम आज सुबह डीजे और ढोल लेकर शिवशक्ति नगर पहुँचगई दो दिन पहले नोटिस देकर नगरनिगम ने वेध होने के कागज़ मांगे थे जिसके बाद कार्यवाही की गई और इसके बाद नगर निगम के अमले ने आरोपी का मकान तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान वहाँ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस बल में चिमनगंज ,नीलगंगा, कोतवाली, जीवाजीगंज,नागझिरी, महाकाल, पंवासा और घटिया थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस के अनुसार यहाँ से मकान तोड़ने के बाद विराट नगर में रहने वाले नाहरू पठान का मकान तोडा गया । नाहरू पठान पर हत्या सहित 25 अपराध दर्ज हैं। इसके बाद विराट नगर निवासी नईम काला के मकान को भी तोड़ जाएगा। उस पर 26 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा वहीं के रहने चाले दुष्कर्म के आरोपी युसूफ उर्फ नवाब पिता याकूब के मकान को भी ज़मीदोज़ किया गया यूसुफ ने 9 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया था । जोकि थाना चिमनगंज थाने के निरीक्षक चन्द्रिका सिंह यादव के आने बाद बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!