मां ॐ नर्मदा मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित निशुल्क आवासीय विद्यालय सुराना नगर बड़वाह में आज दिनांक 18/11/2025 को भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान NMBA की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर वृहद नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मां ॐ नर्मदा मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित निशुल्क आवासीय विद्यालय सुराना नगर बड़वाह में आज दिनांक 18/11/2025 को भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान NMBA की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर वृहद नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि बी ओ रेवाराम वर्मा जी, एवं सामाजिक न्याय विभाग से नोडल अधिकारी कमलेश बिर्ला जी , संस्था की अध्यक्ष श्री मति सुशीला कुचेकर की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में नशा मुक्ति के बारे में कमलेश बिर्ला जी के द्वारा बताया गया जिसे विद्यालय की शिक्षिक पराग कदम द्वारा सांकेतिक भाषा में बच्चों को समझाया गया। बिर्ला जी द्वारा बच्चों को बताया गया कि नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए हमे कभी भी नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ओर यह कार्यक्रम भारत सरकार के आदेश अनुसार पूरे भारत में किया जा रहा है जिसमें सभी बच्चों ओर स्टॉप शपथ दिलाई गई। उसके बाद बच्चों को बेनर के साथ रैली निकाली गई ।जिसमें विद्यालय के संचालक संजय कदम, प्राचार्य विजय मालवीय स्टॉप श्री मति इंद्रा जोशी, श्रीमती रानू कड़ोले, खुशबू वानखेड़े, पारुल कदम, अर्पिता कामले, दीपमाला मालवीय, सरदार मेहता, दिलीप कदम, आदि स्टॉप उपस्थित था।
Leave a Reply