खंडवा विधायक तन्वे ने विकास कार्यों को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री से की मुलाकात।किसानो की समस्या के साथ सड़क निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री को सोंपा मांग पत्र

शेख़ आसिफ खंडवा

खंडवा विधायक तन्वे ने विकास कार्यों को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री से की मुलाकात।किसानो की समस्या के साथ सड़क निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री को सोंपा मांग पत्र।

खंडवा।। जनता द्वारा चुने गए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करे इस उद्देश्य को लेकर खंडवा की विधायक कंचन मुकेश तंनवे क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार सक्रिय है और विधायक निवास पर ही जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करती हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की विधायक श्रीमति कंचन मुकेश तनवे खंडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ ही विधायक निधि से भी गांव-गांव में जन सुविधाए उपलब्ध कराई है साथ ही क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार भोपाल में मुख्यमंत्री की साथ ही संबंधित विभागों के मंत्रियों एवं अधिकारियों से भी रूबरू होकर चर्चा करती हैं, एवं मांग पत्र प्रस्तुत करती है। मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान खंडवा विधायक कंचन मुकेश तंनवे ने खंडवा रोड मार्गो की गंभीर स्थिति को लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से सादर भेंट की। इस दौरान उन्होंने किसानों की प्रमुख समस्याओं को रखा जिसमें मुआवजा राशि, बीमा राशि, तथा प्याज के निर्धारित दाम पर शासन द्वारा क्रय व निर्यात किए जाने को प्रमुखता से रखा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि साथ ही विधायक विधायक कंचन तंनवे ने खंडवा डुल्हार मार्ग का कार्य प्रारंभ हो जाने पर हर्ष के साथ मुख्यमंत्री जी का रूबरू आभार व्यक्त किया एवं खंडवा से जावर मूंदी सड़क मार्ग के शीघ्र कार्य प्रारंभ किए जाने का अनुरोध किया। एमपीआरडीसी के प्रतीक शर्मा ने बताया कि खंडवा मुंदी मार्ग के लिए विभागीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण इस सड़क मार्ग के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!