कबड्डी विजेता टीम को पुरस्कार से किया सम्मानीत

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

कबड्डी विजेता टीम को पुरस्कार से किया सम्मानीत

बुरहानपुर जिले के ग्राम पातोंडा में स्वर्गीय रूपेश विट्ठल पाटिल और स्वर्गीय संदीप मधुकर चौधरी की स्मृति में भव्य ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार मुकाबलों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बुरहानपुर के पातोंडा में आयोजित दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में दूर-दूर से आई 24 टीमों ने अपने दांव-पेच और हुनर से खेल को रोमांचक बना दिया। दर्शकों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया,इस प्रतियोगिता में जलगांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,दूसरा स्थान श्री रामलला क्रीड़ा संघ पातोंडा ने हासिल किया,जबकि तीसरा स्थान चोपड़ा की टीम के नाम रहा,प्रथम पुरस्कार ₹21,000 विट्ठल हरि पाटिल द्वारा जलगांव की टीम को दिया गया।

द्वितीय पुरस्कार ₹11,000 गोकुल मधुकर चौधरी ने श्री रामलला क्रीड़ा संघ को प्रदान किया।

तृतीय पुरस्कार फिरोज उस्मान तड़वी ने चोपड़ा टीम को देकर पुरस्कार से सम्मानित कर साथ ही तीनों टीमों को शील्ड रमेश भागवत गुर्जर द्वारा भेंट की गई।

बाईट01: दीपक महाजन, मंडल अध्यक्ष भाजपा।

बाईट01: गोकुल चौधरी,जनपद सदस्य।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!