लोकप्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे ने सांसद खेल महोत्सव 2025 का पानसेमल मंडल में भव्य शुभारंभ कीया

राजू गायकवाड खेतिया से

लोकप्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे ने सांसद खेल महोत्सव 2025 का पानसेमल मंडल में भव्य शुभारंभ कीया

*पानसेमल खेतिया से*******?

आज पानसेमल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए पानसेमल मंडल एवं जगलोंन मंडल का संयुक्त सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव युवा शक्ति में खेल संस्कृति, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ साथ नई प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है

महोत्सव में हॉकी, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, दौड़, गिल्ली डंडा, रस्साकूद, फुटबॉल, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, तीरंदाजी सहित विभिन्न ग्रामीण एवं पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं शुरू की गईं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित माननीय विधायक श्री श्याम जी बरडे ने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं का उत्बोधन देते हुए उनका मार्गदर्शन किया और कहां की छात्र जीवन में खेलों का बहुत महत्व होता है स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर जीवन में विकास के दरवाजे खोलता है माननीय मोदी जी ने कहा है कि आप जीवन में खेलों को योग को व्यायाम को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये स्वस्थ और फिट युवा ही भविष्य के भारत की शक्ति है इस आयोजन में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा ले खूब आगे बड़े और अपने स्कूल का अपने माता-पिता का और क्षेत्र का नाम रोशन करें कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे वरिष्ठ नेता गोविंद जी जोशी श्री कन्हैया जी सिसोदिया जनपद पंचायत अध्यक्ष प्र.विनोद वसावे

खेल संयोजक राम जी सोनवने न.पा.अ. शैलेश भंडारकर सचिन चौहान, जिला महामंत्री पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान म.अ. चंद्रकांत महाजन प्रकाश जोशी संजू जी सावले प्रेम सिंह पटेल पार्षद गण मुरली जी साटोटे साहब राव चौधरी वीकी सिरसाट गोलू ठाकुर भावेश सावले गुमान वसावे दीपक गोविल बापू महाजन साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खेल शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे

*पानसेमल खेतिया से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट*✍️🖊️

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!