आज दिनांक 16 11 25 बार रविवार को क्षेत्रीय मारू कुमावत महासंघ की बैठक

 बरमंडल सरदारपुर से दिनेश कुमार मारू की रिपोर्ट

आज दिनांक 16 11 25 बार रविवार को क्षेत्रीय मारू कुमावत महासंघ की बैठक धार जिला के जिला अध्यक्ष पद के लिए

ग्राम बोला तहसील सरदारपुर के श्री कुम्भा जी महाराज मंदिर प्रांगण में सर्व सहमती से धार जिला अध्यक्ष पद के लिए श्री राधे श्याम जी बाबूलाल जी सिधड़ पद की नियुक्ति की एवं जिला प्रभारी श्री रमेश जी तलाइचा को बनाया राजगढ़ वाले को पदभार सोफा समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा इन पदों की नियुक्ति की गई जिसमें इंदौर से संघ के शैलेंद्र जी जांगड़े दिनेश जी कुमावत ललित जी कुमावत तुकाराम जी कुमावत एवं सूरज जी कुमावत भोपावर से हेमराज जी कुमावत गोपाल जी बोल से पूनम जी खेमराज जी जुलाना से नारायण जी लवेरिया से मदन लाल जी रामेश्वर जी बार मंडल से दिनेश कुमार जी बरखेड़ा से कैलाश जी भेरुलाल जी रामचंद्र जी दसई से ईश्वर लाल जी हनुमंतिया से राधेश्याम जी दिनेश जीसरदारपुर से कैलाश चंद जी धुलेद से दिनेश कुमार जी मुन्नालाल जी कैलाश सिंह जी निमाड़ी आदि

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!