सांदीपनी विद्यालय की छात्रा निशा का भारत भ्रमण में चयन

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

सांदीपनी विद्यालय की छात्रा निशा का भारत भ्रमण में चयन

बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर के सांदीपनि विद्यालय शाहपुर से भारत भ्रमण हेतु निशा मोहता का चयन हुआ । आज शुक्रवार को रात्रि 8:30 बजे कामायनी एक्सप्रेस से छात्रा निशा भोपाल पहुंचेगी ‌। मध्य प्रदेश शासन के विभाग कार्यालय आयुक्त अनुसुचित जाति विकास मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जनजातीय वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय नेतृत्व विकास शिविर शैक्षणिक भारत -दर्शन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 नवंबर 2025 से 21 नवंबर 2025 तक रहेगा। जिसमें भोपाल से नई दिल्ली व आगरा का ऐतिहासिक भ्रमण कराया जाएगा इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व गुण विकसित करने, मनोबल बढ़ाने एवं उनकी आधुनिक सोच विकसित करने तथा देश प्रदेश के विकास से परिचित कराना है। इस हेतु बुरहानपुर जिले से चार छात्राए एवं चार छात्र कुल 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर मे अध्यनरत एवं कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्रा कुमारी निशा मोहता का चयन हुआ जिसने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित सत्र 2024 -25 में हाई स्कूल की परीक्षा में 500 में से 478 अंक 95.6% अंक लाकर मेरिट सूची में अपना स्थान प्राप्त किया। जिससे विद्यालय का नाम व उसके गांव का नाम रोशन हुआ निशा मोहता मूलतः ग्रामीण दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र जम्बूपानी की रहने वाली है इसके परिवार में पिता श्री कुमार सिंह साधारण किसान है जो कक्षा पांचवी तक पढ़े हैं वह माता श्रीमती केंद्री बाई मोहता अशिक्षित है साथ ही बहन नीलम मोहता भी कक्षा 12वीं में इसी विद्यालय व छात्रावास में अध्यनरत है। माता-पिता अधिक शिक्षित ना होते हुए भी इन्होंने अपनी बेटियों को परिवार से दूर रखते हुए छात्रावास में पढ़ा रहे हैं। और बेटियां भी माता-पिता के सपनों को साकार कर रही है छात्रा का चयन होने के पश्चात प्राचार्य महोदय सैय्यद अतीक अली जी के द्वारा छात्रा के जाने की पुर्ण व्यवस्था की । शाला परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है एवं उन्होंने भ्रमण हेतु शुभकामनाएं दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!