श्री सार्वजनिक विट्ठल मंदिर शिवाजी नगर में भागवत कथा का आयोजन
जिला बुरहानपुर श्री छत्रपति शिवाजी नगर लालबाग मे श्री विट्ठल मंदिर समिति द्वारा संगीतमय भगवद् कथा का अयोजन दिनांक 9/11/2025 से 16 11 2025 तक किया गया है जिसमे जिसमें श्री ममता दीदी श्रीव्यास के मुख्य से भागवत कथा और शोभा यात्रा, निशान यात्रा, श्री खाटु श्याम किर्तन, काले का किर्तन, भारुड ओर विभिन कार्यक्रमो का भी दर रोजआयोजन किया जा रहा है सभी नगरवासियो मे भक्तिमय माहोल बना हुआ है कार्यक्रम मे सभी नगर वासियो का सहयोग प्राप्त हो रहा है कार्यक्रम का संचालन श्री विट्ठल मंदिर समिति, श्री जागृति व्ययाम शाला, जागृति सुंदरकांड मंडल, एवं सभी नगर वासियो द्वारा किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन कार्यक्रमों में और कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और युवा सेवा देकर कथा का आशीर्वाद स्वरुप पा रहे हैं करीबन कई वर्षों से यह भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें श्री विट्ठल मंदिर शिवाजी नगर समिति और नगर वासियों का बड़ा योगदान है
Leave a Reply