भावांतर योजना-2025″ – अन्नदाता की मेहनत को मिली सही कीमत किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान मुख्यमंत्री एवं सरकार का माना आभार।
खंडवा।। गुरुवार को अन्नदाता किसानों की चिंता को समझने वाले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खातों में अंतरण किए 233 करोड़ रुपए,
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी समिति खंडवा में भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंडवा विधायक माननीय श्रीमति कंचन मुकेश तनवे कार्यक्रम में शामिल हुई। विधायक कंचन मुकेश तनवे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश की सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव जी अन्नदाता किसानों को आ रही समस्याओं से निजात दिला रहे हैं देश का या पहले प्रदेश है जहां किसानों को खेती किसानी के लिए 0% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही किसानों के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से आज किसानों को उसका लाभ प्राप्त हुआ है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने किसानों के लिए जो काम किए हैं वह बीते 70 सालों में कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई। विधायक श्रीमती तनवे ने कहा कि हमारी केंद्र और भाजपा की मोहन सरकार किसानों की समस्या मिटाने के लिए कार्य कर रही है भावांतर योजना में प्रति क्विंटल 1300 से अधिक की राशि किसानों को सीधे दी जा रही है। किसानों के हित में सभी कार्य हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अनाज मंडी मैं आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्रृष्टि देशमुख (IAS), पूर्व जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा जी, समाजसेवी सुनील जैन,पूर्व जिला महामंत्री राजपालसिंह चौहान ,किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष भाजपा तपन डोंगरे , जिलापंचायत सदस्य श्रीराम चौधरी , विधायक प्रतिनिधि लोकेंद्र दादा, मंडल अध्यक्ष श्री हरीश सेन , दुर्गेश शर्मा , पूर्व भाजपा युवामोर्चा महामंत्री पुनीत चौरसिया जी, भावेश भैया, सुभाष खंडेलवाल के साथ भारसाधक अधिकारी ऋषि कुमार सिंघई, मंडी बोर्ड भोपाल से पधारे भावांतर योजना के पर्यवेक्षक एस.के. कुमरे , मंडी सचिव ओपी खेड़े, अशोक शर्मा, नारायण दशोरे सहित सैकड़ों कृषक बंधु, व्यापारी बंधु, हम्माल तुलावटी बंधु, मंडी कर्मचारी तथा मीडिया साथी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दीपसिंह झाला द्वारा किया गया । भावांतर योजना अतंर्गत खंडवा मंडी में विक्रय करने वाले खंडवा मंडी क्षेत्र के 856 कृषकों को भी 1.56 करोड़ से अधिक का लाभ मिला । उक्त योजना से खुश होकर उपस्थित कृषकों ने प्रदेश सरकार की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply